नेपाल की यात्रा कर रहे भारतीय विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने 20 तारीख को काठमांडू में बताया कि भारतीय सरकार हाल ही में भारत व नेपाल के सीमांत क्षेत्र में उत्पन्न हिंसक घटना की जांच करेगी और नेपाली सीमांत क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले गैरकानूनी तत्वों पर कड़ी कारवाई करेगी।
नेपाली प्रधान मंत्री माधव कुमार नेपाल ने उसी दिन मेनन से मुलाकात की ।बातचीत में मेनन ने उक्त बात कही ।
मेनन ने बताया कि भारत व नेपाल का सीमा सवाल राजनयिक सलाह मश्विरे के जरिए निपटाया जाएगा । उन्होंने दोनों देशों की सरकारों के विशेषज्ञों द्वारा निर्मित किए जाने वाले नक्शे को मान्यता देने का सुझाव भी रखा।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |