चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने हाल ही में उत्तर चीन के हे पेइ प्रांत का दौरा करते समय कहा कि चीनी अर्थव्यवस्था अब स्थिरता के नाजुक काल से गुजर रही है ।ढांचागत सुधार से ही चीनी अर्थव्यवस्था का निरंतर विकास पूरा हो सकेगा ।
वन चा पाओ ने हे पेइ प्रांत के थांग शान व छिन ह्वांग ताओ शहर का दौरा करते समय कहा कि चीनी अर्थव्यवस्था अब स्थिरता के नाजुक काल से गुजर रही है ।चीन सक्रियता से वित्तीय नीति और समुचित ढीली मुद्रा नीति पर दृढ़ता से कायम रहेगा और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के निपटारे के लिए आर्थिक प्रेरित पैकेज को अच्छी तरह लागू करेगा । सतत व अपेक्षाकृत तेज आर्थिक विकास को बनाए रखने के साथ, ढांचेगत सुधार को महत्व दिया जाएगा, और ढांचेगत समायोजन की शक्ति व तरीके को अच्छी तरह प्रयोग में लाया जाएगा , ताकि चीनी अर्थव्यवस्था का अच्छा व तेज विकास साकार हो सके ।