2009-06-20 19:38:05

चीन ने तंबाकू उत्पादों पर कर वसूली को बड़े हद तक उन्नत किया

हाल ही में चीन ने तंबाकू उत्पादों पर कर की वसूली को बड़ी हद तक उन्नत किया और ए प्रकार वाले सिगरेटों की उपभोग कर को पहले की 45 प्रतिशत से बढ़ाकर अब 56 प्रतिशत कर दिया। बी प्रकार के सिगरेटों की उपभोग कर को पहले की 30 प्रतिशत से बढ़ाकर अब 36 प्रतिशत कर दिया। सीगार की उपभोग कर 25 प्रतिशत से 36 प्रतिशत तक बढ़ायी है।

इस के अलावा, तंबाकू उत्पादों के थोक व्यापार पर भी 5 प्रतिशत की कर लगायी गयी है।

ध्यान रहे, चीन विश्व में सब से बड़ा तंबाकू उत्पादन व उपभोक्ता देश है। देश में 15 साल से ज्यादा उम्र वाली आबादी में 36 प्रतिशत लोग सिगरेट पीते हैं। हर वर्ष चीन में 10 लाख लोग तंबाकू के उत्पादों से संबंधित रोगों से मर गये हैं। (श्याओयांग)