2009-06-20 17:16:59

भारत, पाकिस्तान एवं ईरान आदि देशों के कालीन व्यापारियों ने छिंगहाई तिब्बती कालीन अंतरराष्ट्रीय मेले में भाग लिया

भारत, पाकिस्तान एवं ईरान आदि 8 देशों व क्षेत्रों से आये कालीन व्यापारियों ने 20 तारीख को उत्तर पश्चिमी चीन के छिंगहाई प्रांत की राजधानी शीनींग में आयोजित 2009 छिंगहाई तिब्बती कालीन अंतरराष्ट्रीय मेले की प्रदर्शनी में भाग लिया।

इन के अलावा, 19 देशों व क्षेत्रों के व्यापारियों ने भी मेले में भाग लिया।

ध्यान रहे, 2004 में प्रथम छिंगहाई तिब्बती कालीन अंतरराष्ट्रीय मेले का आयोजन किया गया। पिछले पांच वर्षों में मेले में व्यापार की कुल रक्म 16 करोड़ अमरीकी डॉलर तक पहुंची है। (श्याओयांग)