2009-06-20 17:14:11

अमरीकी सेना द्वारा किराये पर लिये परिवहन विमान के भारतीय नियमों का उल्लंघन करने से मजबूर लैंडिंग करने की मांग

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने 20 तारीख को कहा कि अमरीकी सेना द्वारा किराये पर लिये रुसी एन 124 परिवहन विमान ने 19 तारीख की रात को भारत से गुजरते समय संबंधित नियमों का उल्लंघन किया, इसलिए, उससे हवाई मार्ग को बदलकर मुम्बई हवाई अड्डे पर मजबूर लैंडिंग करने की मांग की गयी।

भारतीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अमरीकी सेना द्वारा किराये पर लिये इस परिवहन विमान ने 19 तारीख की रात को हिन्द महासागर के दिएगो गार्सिया अड्डे से उड़ान भरने के बाद भारत व पाकिस्तान से गुजर कर दक्षिण अफगानिस्तान जा रहा था। लेकिन, इस विमान ने भारतीय रक्षा मंत्रालय को आकाश में प्रवेश की अनुमति के लिए दिए आवेदन पत्र में अपने को एक कार्गो नागरिक विमान कहा, जबकि पाकिस्तान को दिए आवेदन पत्र में अपने को एक प्रतिरक्षा कार्य विमान बताया । भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बाद में इस विमान से हवाई मार्ग को बदलकर मुम्बई में लैंडिंग करने की मांग की। (श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040