2009-06-20 17:03:53

छिंगहाई प्रांत के यूशू बाथांग हवाई अड्डे पर यात्री विमान का प्रयोगात्मक उड़ान सफल रहा

20 तारीख को समुद्र सतह से लगभग 3950 मीटर ऊंचाई पर स्थित उत्तर पश्चिमी चीन के छींगहाई प्रांत के यूशू बाथांग हवाई अड्डे पर यात्री रहित यात्री विमान का प्रयोगात्मक उड़ान सफल रहा।

इस्टन एयरलाइन्स कंपनी की उत्तर पश्चिमी शाखा कंपनी के उप मेनेजर एवं कप्तान युन श्याओ सोंग ने परिचय देते हुए बताया कि यूशू हवाई अड्डा उन के उड़ान अनुभव में सब से ऊंचे हवाई अड्डों में से एक है। उन का मानना है कि यूशू हवाई अड्डे की दूर संचार व नेविगेशन, रनवे और लाइटिंग आदि संरचनाएं समुन्नत व सुरक्षित है, जो बहुत विश्वसनीय है।

ध्यान रहे, यूशू हवाई अड्डे का निर्माण 2007 के मई माह में शुरु हुआ था, जिस में कुल मिलाकर 55 करोड़ 80 लाख चीनी य्वान की पूंजी डाली गयी थी। इस हवाई अड्डे के निर्माण के बाद यूशू क्षेत्र में मात्र सड़क यातायात होने की स्थिति खत्म होगी। (श्याओयांग)