2009-06-20 16:57:27

भारत 7 स्टेल युद्धपोतों का निर्माण करेगा

भारतीय अखबार द इन्डियन एक्सप्रेस की 20 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इस की पुष्टि की कि भारतीय नौ सेना 7 आधुनिक स्टेल युद्धपोतों का निर्माण करेगा, जिस में कुल 10 अरब अमरीकी डॉलर की पूंजी डाली जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार, इस योजना को 19 तारीख को भारतीय रक्षा खरीददारी कमेटी से अनुमति मिली है। भारतीय रक्षा मंत्रालय इस योजना के लिए 4 खरब 50 अरब रूपए की पूंजी देगा।

यह परियोजना भारत की सब से बड़ी देसी हथियार व साजोसामान निर्माण परियोजना होगी, जो वर्ष 2011 में अलग अलग तौर पर भारत के मुम्बई व कोलकोता की दो जहाज कारखानाओं में निर्मित की जाएगी।

भारतीय नौ सेना ने वर्ष 2006 के दिसम्बर को 7 स्टेल युद्धपोतों को खरीदने की योजना बनायी, लेकिन, इस का भारत के जहाज कारखानाओं तथा सैन्य पक्ष के कुछ अफसरों द्वारा जबरदस्त विरोध किया गया था। (श्याओयांग)