ईरान के सर्वोच्च नेता खामिनेई ने 19 तारीख को तेहरान विश्वविद्यालय में आयोजित शुक्रवार नमाज पढ़ने की गतिविधि में महत्वपूर्ण भाषण देते हुए आम चुनाव के परिणाम के प्रति मतभेद रखने वाले लोगों से सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कार्यवाई को समाप्त करने और कानून के जरिये समस्या का समाधान करने की मांग की।
श्री खामिनेई ने कहा कि हाल में आयोजित राष्ट्रपति चुनाव में बड़े पैमाने वाली धोखेधड़ी होने की स्थिति न हो सकती। इसलिए, चुनाव परिणाम के प्रति मतभेद रखने वाले उम्मीदवारियों को कानूनी तरीकों से इस समस्या का समाधान कराना चाहिए और सड़कों पर विरोध प्रदर्शन की कार्यवाई करके प्रशासन पर दबाव नहीं डालना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए बताया कि विरोध की कार्यवाइयों को तुरंत बंद किया जाना चाहिए, नहीं तो विरोध कार्यवाई के नेता को खुनखराब, हिंसा व उपद्रव के प्रति जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव में विफल होने वाले ईरानी सुधार दल के राष्ट्रपति उम्मीदवार, भूतपूर्व संसद अध्यक्ष कारुबी ने उसी दिन संविधान निगरानी कमेटी को एक खुला पत्र देकर राष्ट्रपति चुनाव का पुनः आयोजन करने की मांग की।
अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा ने 19 तारीख को चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान सरकार को यह जानना चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस पर ध्यान दे रहा है कि ईरानी नागरिकों के शांतिपूर्ण प्रतिरोध के अधिकार का यथार्थ संरक्षण किया जाता है या नहीं। अब ईरान दुनिया के ध्यान में रही है। श्री ओबामा के इस रुख को ईरानी सर्वोच्च नेता खामिनेई के भाषण की प्रतिक्रिया मानी जाती है। (श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |