2009-06-20 16:25:00

भारत चीन द्वारा उत्पादित विटामीन सी पर और पांच सालों के लिए डम्पिंग विरोधी चुंगी दर लेगा

भारत सरकार ने 19 तारीख को विज्ञप्ति जारी करके कहा कि भारत चीन द्वारा उत्पादित विटामीन सी पर और पांच सालों के लिए डम्पिंग विरोधी चुंगी दर लेगा।

ध्यान रहे, यह डम्पिंग विरोधी दर वर्ष 2003 के अक्तूबर माह से लगायी गयी थी। इस के अनुसार हर हजार ग्राम विटामीन सी पर 3.99 अमरीकी डॉलर की चुंगी दर वसूल की जाती है जिस की अवधि पांच साल की है।

भारतीय वित्तीय कर वसूली जनरल ब्यूरो के अधीन भारतीय सेंट्रल बॉर्ड आफ एक्साइज़ एन्ड कस्टमस् यानी सी बी ई सी ने उसी दिन एक विज्ञाप्ति जारी करके कहा कि पिछले पांच वर्षों में भारत में संबंधित उद्योग की हालत सुधर नहीं गयी। यदि अब चीन से आयातित विटामीन सी के खिलाफ डम्पिंग विरोधी चुंगी दर को रद्द किया गया, तो भारत में डम्पिंग की स्थिति उत्पन्न होगी और यह भारतीय उद्योग को नुकसान पहुंचाया जाएगा। इसलिए, भारत सरकार ने इस डम्पिंग विरोधी दर को और पांच सालों के लिए लगाने का निर्णय लिया।

इस से पहले, भारत ने चीन से आयातित टेक्सटाइल मालों, रंगीन सी आई टी, कुछ एल्यूमिनियम उत्पादों व रासायनिक दवाओं पर भी डम्पिंग विरोधी कर लगायी है। (श्याओयांग)