2009-06-20 16:12:03

नेपाली सेना के चीफ आफ स्टाफ की पदच्युति खारिज करने के निर्णय पर नेपाली संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का विरोध

नेपाली संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के पोलित ब्यूरो के सम्मेलन ने 19 तारीख को यह निर्णय लिया कि देश भर में प्रतिरोध की गतिविधि का आयोजन किया जाएगा, ताकि नयी सरकार के सेना के चीफ आफ स्टाफ श्री काटवाल की पदच्युति खारिज करने के निर्णय का विरोध किया जाए।

नेपाली संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी( माओवादी) के प्रवक्ता श्री शर्मा ने 19 तारीख को संवाददाताओं के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि नयी सरकार द्वारा भूतपूर्व सरकार के निर्णय को रद्द करने का निर्णय शांति प्रक्रिया को तोड़ने की कार्यवाई है। नयी सरकार देश को गृहयुद्ध की ओर ठेल रही है। श्री शर्मा ने कहा कि नेपाली संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) 19 तारीख की रात को देश व्यापी प्रतिरोध का प्रदर्शन करेगी और 21 तारीख को देश की सभी काऊंटी स्तरीय सरकारों के द्वार के सामने मौन धरना कर विरोध करेगी।

धयान रहे, नेपाली मंत्रिमंडल सम्मेलन ने 18 तारीख को निर्णय लिया कि भूतपूर्व नेपाली संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की सरकार द्वारा 3 मई को काटवाल को पदच्युत कर खादका को नेपाली सेना का कार्यवाहक चीफ आफ स्टाफ नियुक्त करने के निर्णय को रद्द किया जाएगा । मंत्रिमंडल सम्मेलन ने यह भी माना कि राष्ट्रपति यादव द्वारा 3 मई को जारी की गयी श्री काटवाल के पद पर रहने की आज्ञा संविधान से मेल खाती है। (श्याओयांग)