2009-06-20 15:50:30

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के अधिकारियों ने शरणार्थियों से अपनी जन्मभूमि वापस लौटने की अपील की

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के सीमांत प्रांत के बुनेर क्षेत्र के सरकारी अधिकारी श्री येहया अखुनदजाद ने 19 तारीख को युद्ध के कारण घर छोड़े लोगों से यथाशीघ्र ही अपनी जन्मभूमि वापस लौटने की अपील की, ताकि इस क्षेत्र में आत्मविश्वास की स्थापना करने और जड़ से तालिबान को नष्ट करने को मदद मिले।

19 तारीख को पाकिस्तान स्थित अनेक देशों के संवाददाताओं ने पाकिस्तान सरकार के तत्वावधान में बुनेर क्षेत्र जाकर वहां तालिबान सशस्त्र शक्तियों का सफाया करने के बाद सुरक्षा स्थिति तथा युद्धरत क्षेत्रों के शरणार्थियों के जन्मभूमि वापस लौटने की स्थिति के बारे में कवरेज किया। संवाददाताओं ने देखा कि बुनेर के कुछ क्षेत्रों की दुकानें सामान्य रुप से व्यापार कर रही हैं और आम नागरिकों का जीवन भी बुनियादी तौर पर सामान्य रहा है। लेकिन, कुछ क्षेत्रों में मकान खाली हैं और लोग अपनी जन्मभूमि वापस नहीं लौटे हैं।

श्री येहया ने कहा कि वर्तमान में बुनेर के अधिकांश क्षेत्र सुरक्षित हैं। लोग अपनी जन्मभूमि वापस लौट सकते हैं। सरकार सिलसिलेवार कदम उठाकर लोगों को अपनी जन्मभूमि वापस लौटने में मदद दे रही है। (श्याओयांग)