ईरान के 10वें राष्ट्रपति चुनाव में हार खाए ईरानी सुधार दल के राष्ट्रपति उम्मीदवार, भूतपूर्व संसद अध्यक्ष श्री कारोबी ने उसी दिन संविधान निगरानी कमेटी को एक खुला पत्र भेजकर राष्ट्रपति चुनाव का पुनः आयोजन करने की मांग की।
श्री कारोबी ने अपने खुले पत्र में आशा जताई की कि संविधान निगरानी कमेटी जनता के इरादे को स्वीकार करके चुनाव परिणाम को अप्रभावी घोषित करेगी और चुनाव का पुनः प्रबंध करेगी। नहीं तो, संविधान निगरानी कमेटी एक बहुत गंभीर गलती करेगी।
ईरानी गृहमंत्री श्री माहसोली ने 13 तारीख को घोषणा की कि मौजूदा राष्ट्रपति मुहम्मद अहम्मदीनेजाद ने 62.63 प्रतिशत के मत प्राप्त करके राष्ट्रपति चुनाव में विजय पायी है, जबकि उन के प्रमुख प्रतिद्विंदी भूतपूर्व प्रधान मंत्री मोसावी को 33.75 प्रतिशत के मत हासिल हुए।
इस के बाद श्री मोसावी ने मतगणना के परिणाम के प्रति जबरदस्त विरोध प्रकट किया और कहा कि चुनाव में धोखेबाजी मौजूद है।इसलिए, उन्होंने संविधान निगरानी कमेटी से चुनाव के परिणाम को रद्द करने की मांग की। संविधान निगरानी कमेटी ने 16 तारीख को कहा कि उस की कमेटी कुछ मत बॉक्सों की मतगणना दोबारा करेगी। (श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |