संयुक्त राष्ट्र संघ के महा सचिव श्री बान की मून ने 19 तारीख को अपने प्रवक्ता के जरिये न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा स्थापित वर्ष 2007 में पाकिस्तान की भूतपूर्व प्रधान मंत्री बेनेजीर भुट्टो की हत्या कांड की स्वतंत्र जांच कमेटी पहली जुलाई को औपचारिक रुप से काम शुरु करेगी।
श्री बान की मून ने भुट्टो के पति, पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी को दिये अपने पत्र में इस कमेटी द्वारा जांच कार्य शुरु करने की ठोस तिथि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छह महीनों का कार्यकाल होने वाली इस स्वतंत्र जांच कमेटी का नेतृत्व संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित चिली के स्थायी प्रतिनिधि श्री हेराल्डो मुनोज करते हैं। इस कमेटी का मुख्य कार्य हत्या कांड से संबंधित कुछ तथ्यों व सबूतों की खोज करना है। जबकि अपराध की जिम्मेदारी की अंतिम पुष्टि तथा अपराधियों को किसी तरह की सज़ा देने के बारे में निर्णय तो पाकिस्तान सरकार द्वारा लिया जाएगा।
स्वतंत्र जांच कमेटी छह महीनों में संयुक्त राष्ट्र महा सचिव श्री बान की मून को एक रिपोर्ट देगी, फिर महा सचिव इस रिपोर्ट के विषयों को पाकिस्तान सरकार व संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बता देंगे। (श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |