चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ 19 तारीख को स्लोवाकिया की राजकीय यात्रा समाप्त करके क्रोशिया के लिए राजधानी ब्राटिस्लावा से रवाना हुए।
यह चीन व स्लोवाकिया के बीच चीनी राष्ट्राध्यक्ष की प्रथम यात्रा है। यात्रा के दौरान, श्री हू चिन थाओ ने अलग अलग तौर पर स्लोवाकिया के राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री एवं राष्ट्रीय एसेम्बली के अध्यक्ष से भेंटवार्ताएं कीं। चीन व स्लोवाकिया ने आपसी मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंधों के आगे विकास पर सहमति प्राप्त की। चीन व स्लोवाकिया के राजाध्यक्षों ने दोनों देशों के उद्योगपतियों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकातें कीं और कहा कि दोनों देश ऊर्जा, सड़क, रेल मार्ग, टेलिकॉम आदि क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाऐंगे और एक साथ अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का निपटारा करेंगे। (श्याओयांग)