2009-06-19 19:03:15

चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामलात आफिस के महानिदेशक वांग यी ने दो तटों के बंधुओं से मिलकर भविष्य रचने की आशा प्रकट की

चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामलात आफिस के निदेशक वांग यी ने 18 तारीख को सेन फ्रान्सिस्को में थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के बंधुओं के लिए आयोजित एक सत्कार समारोह में आशा प्रकट की कि दोनों तटों के बंधु राष्ट्र के समग्र हितों को प्राथमिकता देकर एक चीन की नीति पर कायम रहते हुए घरेलू संघर्ष से बचकर साथ साथ भविष्य रचेंगे ।

उन्होंने कहा कि जलडमरूमध्य के दोनों तटों के चीनियों में अंतरविरोधों का उचित रुप से निपटारा करने की बुद्धि व क्षमता है । दोनों तटों के संबंधों का शांतिपूर्ण विकास दोनों तटों के समान हित में है और इतिहास की यही सही दिशा भी है।

वांग यी ने बताया कि दोनों तटों के संबंधों को आगे बढाने के लिए दो मुद्दों पर जोर दिया जाना चाहिए । एक ,पहले आसान समस्या फिर कठिन समस्या का समाधान किया जाए , पहले आर्थिक मुद्दे फिर राजनीतिक मुद्दे सुलझाए जाएं और कदम ब कदम बुनियादी सिद्धांतों का पालन किया जाए । दो ,दोनों पक्षों के पारस्परिक विश्वास को निरंतर गहराया जाए ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040