2009-06-19 16:50:28

विश्व में एच1 एन 1 फ्लू की नवीनतम स्थिति

ए एच1 एन 1 फ्लू दुनिया में फैल रहा है और कुछ देशों में इस से प्रभावित लोगों की संख्या विभिन्न हद तक बढ गयी है, जिन में कनाडा में एच1 एन 1 फ्लू के पक्के मामलों की संख्या बड़ी हद तक बढी और प्रभावित लोगों की संख्या 4905 तक पहुंची है।

कनाडा के स्वास्थ्य ब्यूरो द्वारा 17 जून को जारी आकड़ों के अनुसार पिछले दो दिनों के भीतर एच1 एन 1 फ्लू के मामलों की संख्या 856 तक पहुंची और एच एक एन एक फ्लू से प्रभावित लोगों की कुल संख्या 4905 तक हो गयी है।

कोरिया गणराज्य के स्वास्थ्य व कल्याण मंत्रालय ने 18 जून को पुष्टि की कि वर्तमान में कोरिया गणराज्य में ए एच1 एन 1 फ्लू से प्रभावित लोगों की संख्या 79 तक पहुंची है, लेकिन कोई भी मृत्यु का मामला नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने 17 जून को एच1 एन 1 फ्लू का चेतावनी स्तर रक्षा स्तर तक उठा दिया। वर्तमान में आस्ट्रेलिया में ए एच1 एन 1 फ्लू से प्रभावित लोगों की संख्या 2026 तक पहुंची है।

इस के अलावा मैक्सिको, क्यूबा, जापान, फिलीपीन्स, सिंगापुर, कुवैत, जोर्डन, लेबनान, कतार, यमन, ऑस्ट्रिया आदि देशों में एच1 एन 1 फ्लू के पक्के मामलों में विभिन्न हद तक वृद्धि हुई है।(रूपा)