चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 18 जून को ब्राटिसलावा में स्लोवाकियाई राष्ट्रपति गासपारोविक के साथ वार्ता की। दोनों पक्ष राजनयिक संबंध की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ का लाभ उठाकर परंपरागत मित्रता मजबूत कर सहयोग का विस्तार करने पर सहमत हुए ताकि दोनों के बीच मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंध आगे बढ़ सकें।
हू चिन थाओ ने चीन-स्लोवाकिया संबंध की सकारात्मक प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि चीन और स्लोवाकिया के बीच छूटा हुआ कोई ऐतिहासिक सवाल नहीं है और हितों के लिये मुठभेड़ भी नहीं है। सहमति का विस्तार करना और सहयोग को गहराई में लाना दोनों का समान लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि चीन और स्लोवाकिया को राजनीतिक विश्वास और आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बढ़ाना तथा सांस्कृतिक आवाजाही का विस्तार करना एवं बहुदेशीय सहयोग को घनिष्ठ बनाना चाहिये। आर्थिक व व्यापारिक सहयोग गहराने की चर्चा करते हुए हू चिन थाओ ने जोर देते हुए कहा कि दोनों को व्यापारिक आवाजाही और पूंजीनिवेश बढ़ाना और सहयोग के क्षेत्रों का विस्तार करना तथा संकट का समान मुकाबला करना एवं संरक्षणवाद का विरोध करना चाहिये।
गासपारोविक ने कहा कि हू चिन थाओ की मौजूदा यात्रा चीनी राष्ट्राध्यक्ष की प्रथम स्लोवाकिया यात्रा है, जो दोनों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग व मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंध बढ़ाने के लिये अहम महत्व रखती है। स्लोवाकिया एक चीन की नीति का दृढता से पालन करेगा।(रूपा)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |