इराकी पुलिस ने 18 जून को कहा कि इराक के दियाला प्रांत में उसी दिन कई बम विस्फोट हुए, जिस से कम से कम 16 लोग घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार अमरीकी व इराकी संयुक्त सेना ने दियाला प्रांत में अल कायदा की शाखा व गैरकानूनी सशस्त्र शक्तियों के खिलाफ सफाया अभियान चलाया। पुलिस ने 18 जून को सशस्त्र शक्तियों पर हमले के दौरान 6 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा।
योजनानुसार इराक तैनात अमरीकी सेना इस महीने के अंत तक इराक के शहरों से चौतरफा रूप से हटेगी। इराकी सुरक्षा टुकड़ी अमरीकी सेना से सुरक्षा नियंत्रण का अधिकार ले रही है और कुछ क्षेत्रों में सैन्य सफाया अभियान चलाया रही है। इराकी प्रधान मंत्री मलिकी ने वर्तमान में चेतावनी दी कि इराक में हाल में हिंसक कार्यवाहियों की संख्या बढ़ने की संभावना होगी।(रूपा)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |