2009-06-19 16:37:22

चीन की अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इराक को सहायता देने के वादा का पालन करने की अपील

संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित चीन के स्थायी प्रतिनिधिमंडल के काउंसलर ला ई फान ने 18 जून को सुरक्षा परिषद में भाषण देते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ठोस रूप से इराक को सहायता देने के अपने वादा का पालन करने की अपील की।

श्री ला ई फान ने कहा कि राजनीति,सुरक्षा, पुनर्निर्माण, मानवाधिकार और राष्ट्रीय सुलह आदि के क्षेत्रों में इराक के सामने कई महत्वपूर्ण चुनौतियां मौजूद हैं।

श्री ला ई फान ने यह भी कहा कि अर्थतंत्र व सामाजिक पुनर्निर्माण को बढ़ाने से ही सुरक्षा व राजनीति के क्षेत्रों में प्रगति की मजबूती सच्चे मायने में प्राप्त होगी। चीन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इराक को पुनर्निर्माण व विकास बहाल करने में सहायता देने के अपने वादे का ठोस रूप से पालन करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि चीन को खुशी है कि इराक व क्षेत्रीय देशों के संबंध सुधर रहे हैं और मजबूत हो रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बहुपक्षीय क्षेत्रीय व्यवस्था व द्विपक्षीय सुझाव आदि के जरिए क्षेत्रीय देशों के साथ सहयोग मजबूत करने में इराक को मान्यता, प्रोत्साहन व समर्थन देना चाहिए। (मीनू)