2009-06-19 14:07:08
यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन के पहले दिन में वित्तीय सुधार के प्रस्ताव पर सहमति प्राप्त नहीं हुई
ब्रुसेल्स में आयोजित यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में 18 तारीख को वित्तीय सुधार के प्रस्ताव पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। लेकिन इस मामले पर सहमति प्राप्त नहीं हुई। सम्मेलन के दूसरे दिन समन्वय प्रस्ताव की खोज में लगातार कोशिश की जाएगी।
यूरोपीय संघ के वर्तमान अध्यक्ष देश चेक की संक्रमणकालीन सरकार के प्रधान मंत्री जेन फ़िस्चेर ने उसी दिन की रात को आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि वित्तीय सुधार प्रस्ताव के कुछ विषयों पर विभिन्न सदस्य देशों के नेताओं के मतभेद समाप्त नहीं हुए हैं। सम्मेलन में 19 तारीख को इस की चर्चा आगे चलेगी, और समझौता प्राप्त करने की कोशिश की जाएगी।
इस प्रस्ताव के केंद्रीय विषय में यूरोपीय योजनाबद्ध खतरा प्रबंध कमेटी की स्थापना करना, विभिन्न सदस्य देशों की वित्तीय निरगानी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा संगठित निगरानी व प्रबंध ब्यूरो की स्थापना करना, और बहुदेशीय वित्तीय कार्रवाई की निगरानी को मजबूत करना आदि शामिल है। लेकिन ब्रिटेन समेत कुछ देशों ने सुधार प्रस्ताव के कुछ विषयों का विरोध किया है।
सूत्रों के अनुसार सम्मेलन में लिस्बन संधि से जुड़े मामलों का समाधान करने के लिये समझौता प्राप्त करने की कोशिश भी की जाएगी। सम्मेलन आयरलैंड को कानूनी गारंटी देने की प्रतीक्षा में है, ताकि अक्तूबर में आयोजित दूसरे जनमत संग्रह के माध्यम से लिस्बन संधि को सुचारू रूप से पारित किया जा सके। (चंद्रिमा)