2009-06-19 10:31:28
भारतीय अदालत ने पिछले वर्ष में हुए मुंबई आतंकवादी हमले की सुनवाई की
भारत के मुंबई में स्थित एक विशेष अदालत ने 18 तारीख की सुबह पिछले वर्ष के नवंबर में हुए मुंबई आतंकवादी हमले की सुनवाई की, और वीडियो के द्वारा संदिग्ध अपराधी मोहम्मद अजमल कासब पर लगाये गये आरोप साबित किए।
वीडियो टेप में यह दिखाया गया है कि उस समय कासब व एक अन्य अपराधी मुंबई रेलवे स्टेशन में ए.के.-47 राइफल द्वारा बेगुनाह यात्रियों पर गोलियां चला रहे थे, और उन्होंने भीड़ में हथगोले भी फेंके। इस के बाद हुई गिरफ्तारी की कार्रवाई में पुलिस ने कासब को पकड़ा ।
भारतीय मीडिया के अनुसार अदालत में वीडियो टेप देखते समय कासब काठ सा बना हुआ था। इस वर्ष की फ़रवरी के अंत में भारतीय जांच एंजेसी ने कासब समेत 47 व्यक्तियों पर आरोप लगाया, लेकिन कासब ने उस पर लगाये गये सभी आरोपों से इन्कार किया, और कहा कि वह निर्दोषी है।
जांच एंजेसी के आरोप के अनुसार कासब ने भारत में युद्ध भड़काने व हत्या करने आदि का अपराध किया है। अगर ये अपराध साबित हुए, तो उसे मौत की सज़ा दी जाएगी। (चंद्रिमा)