श्री हू चिन थाओ ने कहा कि शांगहाई सहयोग संगठन के 9वें शिखर सम्मेलन में तीन महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं। एक, संबंधित पक्ष समान रुप से वित्तीय संकट का सामना करने पर सहमत हुए हैं। दो, शांगहाई सहयोग संगठन की सहयोगी व्यवस्था में सुधार किया गया है। तीन,शांगहाई सहयोग संगठन के वास्तविक सहयोग को मजबूत किया गया है।
शांगहाई सहयोग संगठन के विकास सवाल की चर्चा करते हुए श्री हू चिन थाओ ने बल देते हुए कहा कि दीर्घकालीन मैत्रीपूर्ण पड़ोसी संधि का कार्यान्वयन करने के लिये यह जरूरी है कि सदस्य देशों के लिये सुरक्षा वातावरण बनाया जाये , आर्थिक तौर पर क्षेत्रीय सहयोग की मजबूती को लक्ष्य का रुप दिया जाये और मानवीय तौर पर सदस्य देशों के बीच आवाजाही को मजबूत किया जाए।
ब्रिक चार देशों के शिखर सम्मेलन के बारे में श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चारों देशों के नेताओं का समान रुप से मानना है कि अपने-अपने देश के आर्थिक विकास को बढ़ाकर विश्व अर्थव्यवस्था में योगदान दिया जाए।
रूस यात्रा के दौरान श्री हू चिन थाओ ने रूसी नेताओं के साथ आर्थिक-व्यापार, तकनीक,ऊर्ज़ा आदि क्षेत्रों में सहयोग और वित्तीय संकट के मुकाबले जैसे भारी अंतर्राष्ट्रीय सवालों पर व्यापक सहमतियां संपन्न कीं।(होवेइ)