2009-06-18 18:09:06

यूरोपीय आयोग ने पाकिस्तान को मानवीय मदद बढ़ायी

यूरोपीय आयोग ने 17 तारीख को फैसला कर के पाकिस्तान को आपातकालीन मानवीय मदद सत्तर लाख यूरो से बढ़ाकर सात करोड़ बीस लाख यूरो कर दी।

यूरोपीय आयोग ने उसी दिन पहला यूरोपीय आयोग -पाकिस्तान शिखर सम्सेलन आयोजित होने के अवसर पर उक्त फैसला किया है। यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष श्री बारोसो ने शिखर सम्सेलन में भाग लेने से पहले कहा कि इस शिखर सम्मेलन ने सावित कर दिया है कि यूरोपीय आयोग-पाकिस्तान संबंधों को एक नये स्तर पर पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय आयोग ने अफगानिस्तानी तालिबान पर रोक लगाने के लिए पाकिस्तान की कोशिश का स्वागत किया। यूरोपीय आयोग पाकिस्तान को आतंकवाद पर रोक लगाने और वित्तीय संकट से निबटने में मदद देना जारी रखेगा।

यूरोपीय आयोग के अधिकारी ने कहा कि नयी जुटायी गयी धन राशि किश्तों में दी जाएगी, जिस का उपयोग पाकिस्तान शरणार्थियों के पुनर्वास में कर सकेगा,जिन में शरणार्थियों को खाद्य पदार्थ ,औषधियां,अस्थायी आवास और स्वास्थ्य सुविधाएं आदि शामिल हैं ।(देव)