नाटो के महासचिव श्री सछेफर ने 17 तारीख को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति श्री करजाई के साथ वार्ता की। श्री सछेफर ने घोषणा की कि नाटो ने 20 अगस्त को होने वाले अफगानिस्तानी राष्ट्रपति चुनाव सफल होने को सुनिश्वित करने के लिए अफगानिस्तान को अल्पकाल के लिये आठ से दस हज़ार तक के सैनिक बढ़ाने को कहा है।
श्री सछेफर ने वार्ता के बाद संयुक्त न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि यह चुनाव अफगानिस्तान और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। नाटो अफगानिस्तानी राष्ट्रपति का चुनाव आयोजित होने से पहले अल्पकाल के लिये आठ से दस हज़ार तक सैनिक बढ़ाएगा, ताकि रक्षा के मिशन को पूरा किया जा सके ।
श्री सछेफर ने कहा कि नाटो के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल अफगानिस्तानी सुरक्षा दुकड़ियों के साथ राष्ट्रपति चुनाव के लिए शांतिमय वातावरण बनाने में पूरी मदद देगा। उन्होंने यह भी वादा किया कि नाटो भविष्य की सैन्य कार्यवाही में नागरिकों की सुरक्षा की भी कोशिश करेगा।(देव)