कू च ने एक व्यापार मेले में भाग लेते समय कहा कि चीन की स्थिर राजनीति बनी हुई है और आर्थिक विकास के दीर्घकालीन रूझान में कोई बदलाव नहीं आया है ।औद्योगीकरण व शहरीकरण के तेज विकास के साथ-साथ चीन के विशाल आंतरिक बाजार में निहित शक्ति दिखाई दे रही है ।वित्तीय संकट से निबटने के लिए चीन ने घरेलू मांग का विस्तार करने ,वित्तीय स्थिरता बनाए रखने ,व्यवसायों की बहाली व तकनीकी सृजन को बढावा देने के लिए सिलसिलेवार कदम उठाये हैं ,जो पूंजी निवेश के लिए नये मौके प्रदान करेंगे ।