2009-06-18 18:01:55

विश्व बैंक की नयी रिपोर्ट का अनुमान है कि वर्ष 2009 में चीन की जी डी पी 7.2 प्रतिशत बढेगी

विश्व बैंक ने 18 जून को नये अंक की चीनी अर्थव्यवस्था की तिमाही रिपोर्ट जारी की ।इस रिपोर्ट का अनुमान है कि वर्ष 2009 में चीन की जी डी पी 7.2 प्रतिशत बढेगी ।लेकिन अब तक यह बात कहना जल्दबाजी है कि चीनी अर्थव्यवस्था की बहाली अनवरत हो रही है ।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की 7.2 प्रतिशत वृद्धि में से 6 प्रतिशत सरकारी खर्च व करों में की गई कमी से आएगी ।इस अप्रैल व मई में चीन के निर्यात में बीस प्रतिशत की गिरावट आयी ,पर इस मार्च से निर्यात तेजी से बढ रहा है।इस के साथ साथ मुद्रास्फीति दर में गिरावट व नागरिकों की आय में वृ्द्धि होने से दूसरी तिमाही में चीन के उपभोग में वृद्धि दिखाई दी है ।

विश्व बैंक में चीन के बारे में प्रमुख अर्थशास्त्री अर्डो हनसन ने बताया कि चालू साल व अगले साल चीन का आर्थिक विकास आशावान होगा ।लेकिन अब तक यह बात कहना जल्दबाजी है कि चीनी अर्थव्यवस्था की तेज बहाली अनवरत होने लगी है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040