इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की 7.2 प्रतिशत वृद्धि में से 6 प्रतिशत सरकारी खर्च व करों में की गई कमी से आएगी ।इस अप्रैल व मई में चीन के निर्यात में बीस प्रतिशत की गिरावट आयी ,पर इस मार्च से निर्यात तेजी से बढ रहा है।इस के साथ साथ मुद्रास्फीति दर में गिरावट व नागरिकों की आय में वृ्द्धि होने से दूसरी तिमाही में चीन के उपभोग में वृद्धि दिखाई दी है ।
विश्व बैंक में चीन के बारे में प्रमुख अर्थशास्त्री अर्डो हनसन ने बताया कि चालू साल व अगले साल चीन का आर्थिक विकास आशावान होगा ।लेकिन अब तक यह बात कहना जल्दबाजी है कि चीनी अर्थव्यवस्था की तेज बहाली अनवरत होने लगी है ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |