2009-06-18 13:47:35

ए.एच.1 एन.1 फ्लू लगातार फैल रहा है

ए.एच.1 एन.1 फ्लू अब विश्व में लगातार फैल रहा है। कुछ देशों व क्षेत्रों में रोगियों व मृतकों की संख्या क्रमशः विभिन्न स्तर पर बढ़ गयी है।

थाइलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 17 तारीख को विज्ञप्ति जारी करके कहा कि ए.एच.1 एन.1 फ्लू के और 95 नये मामले सामने आए। अब थाइलैंड में ए.एच.1 एन.1 फ्लू से ग्रस्त रोगियों की कुल संख्या 405 तक पहुंच गयी है। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने 17 तारीख को सारे देश में ए.एच.1 एन.1 फ्लू के चेतावनी स्तर को संरक्षण स्तर तक उन्नत करने की घोषणा की। यह ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा ए.एच.1 एन.1 फ्लू के लिये विशेष तौर पर स्थापित किया गया एक  सतर्कता  स्तर है।

श्रीलंका के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने 16 तारीख को कहा कि श्रीलंका में ए.एच.1 एन.1 फ्लू का पहला मामला सामने आया है। अर्जेन्टीना के स्वास्थ्य विभाग ने 16 तारीख को ए.एच.1 एन.1 फ्लू के और तीन नये मामलों की घोषणा की,जिससे सारे देश में फ्लू के रोगियों की कुल संख्या 871 तक पहुंच गयी है। कनाडा में 16 तारीख को ए.एच.1 एन.1 फ्लू के 4 नये रोगियों की मृत्यु हुई है, जिससे सारे देश में मृतकों की कुल संख्या 11 तक पहुंच गयी।

जापान की पांच काऊंटियों ने 16 तारीख को पहली बार ए.एच.1 एन.1 फ्लू के पक्के मामले की रिपोर्ट दी। और सारे देश में तीस ऐसी काऊंटियों में ए.एच.1 एन.1 फ्लू के मामले दर्ज हुए हैं  । स्थानीय समयानुसार 16 तारीख की रात को 24 बजे तक जापान में ए.एच.1 एन.1 फ्लू के मामलों की संख्या 659 तक पहुंच गयी।
इस के अलावा कोलम्बिया, ब्राजील, सिंगापुर, मलेशिया, मोरक्को, लेबनान व फिलीस्तीन तथा यूरोपीय संघ के बहुत देशों व क्षेत्रों द्वारा दी गयी रिपोर्टों में ए.एच.1 एन.1 फ्लू के मामलों की संख्या भी कुछ हद तक बढ़ गयी है।(चंद्रिमा)

 
 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040