2009-06-17 19:43:35

चीनी उद्योग व सूचनाकरण मंत्रालय ने रिओ टिन्टो व बिल्लिन्टोन पर राय पेश की

चीनी उद्योग व सूचनाकरण मंत्रालय के कच्चे माल विभाग के डायरेक्टर छन हाई य्येन ने 16 जून को रिओ टिन्टो व बिल्लिन्टो द्वारा संयुक्त पूंजी वाले कारोबार की स्थापना पर राय पेश की और चीनी लौहा इस्पात कारोबारों के हितों की रक्षा के लिये तदनुरुप नीतियों पर अध्ययन करने को भी कहा ।

चीन के ल्याओ निंग प्रांत के आन शान शहर में आयोजित राष्ट्रीय लौहा इस्ताप व्यवसाय के सूचनाकरण से जुड़ी संगोष्टी में छन हाई य्येन ने कहा कि उक्त दोनों कम्पनियां यदि युक्तिसंगत प्रतिस्पर्द्धा नियम का उल्लंघन कर इजारेदार परिणाम पैदा करेंगी , तो हम अंतर्राष्ट्रीय लौहा पत्थर दामों में चीन के बोलने के अधिकार के लिये नयी नीतिगत कदम व प्रबंध कदम उठाने का विरोध नहीं करेगा ।

छन हाई य्येन ने कहा कि विश्व वित्तीय संकट तले चीन ने लौहा पत्थर के दाम को कम करने की जो मांग की है , उस से किसी के उचित हित को क्षति नहीं हुई है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040