चीन के ल्याओ निंग प्रांत के आन शान शहर में आयोजित राष्ट्रीय लौहा इस्ताप व्यवसाय के सूचनाकरण से जुड़ी संगोष्टी में छन हाई य्येन ने कहा कि उक्त दोनों कम्पनियां यदि युक्तिसंगत प्रतिस्पर्द्धा नियम का उल्लंघन कर इजारेदार परिणाम पैदा करेंगी , तो हम अंतर्राष्ट्रीय लौहा पत्थर दामों में चीन के बोलने के अधिकार के लिये नयी नीतिगत कदम व प्रबंध कदम उठाने का विरोध नहीं करेगा ।
छन हाई य्येन ने कहा कि विश्व वित्तीय संकट तले चीन ने लौहा पत्थर के दाम को कम करने की जो मांग की है , उस से किसी के उचित हित को क्षति नहीं हुई है ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |