2009-06-17 19:26:58

चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने बेहतर आर्थिक स्थिति को बनाये रखने पर जोर दिया

चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने 17 जून को राज्य परिषद के नियमित सम्मेलन की सदारत करते हुए बेहतर आर्थिक स्थिति को बनाये रखने पर जोर दिया ।

सम्मेलन में कहा गया है कि वर्तमान में चीनी आर्थिक विकासक्रम में सकारात्मक बदलाव आया है , आम परिस्थिति स्थिर होने लगी है । पर साथ ही यह देखना जरूरी है कि आर्थिक पुनरुत्थान का आधार काफी मजबूत नहीं है , निर्यात में गिरावट बनी रही है , उत्पादनों की सप्लाई मांगों से अधिक है , कारोबारों का आर्थिक मुनाफा घटा हुआ है , वित्तीय आय व्यय के बीच अंतरविरोध और रोजगार की कठिनता जैसे सवालों का पूरा समाधान करना असम्भव है । खासकर विश्व आर्थिक स्थिति अभी भी स्पस्ट नहीं है , बाहरी मांगों में गिरावट आयी है , व्यापार संरक्षणवाद बढ़ रहा है , विश्व वित्तीय क्षेत्र में जोखिम गर्भित है , इस बात पर स्पष्ट सूझ बूझ रखना आवश्यक है और काफी लम्बे समय तक नाना प्रकार की कठिन जटिल स्थितियों के मुकाबले के लिये तैयार रहना होगा ।

सम्मेलन में कहा गया है कि देशी विदेशी आर्थिक परिस्थिति के बदलाव और मध्यमकालीन विकास की जरूरत को ध्यान में रखकर समग्र नियंत्रण को बखूबी अंजाम दिया जायेगा , ताकि आर्थिक व सामाजिक विकास को जल्दी से जल्दी बढावा दिया जा सके ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040