17 जून को विश्व रेगिस्तानीकरण व सूखे की रोकथाम दिवस है ।इस उपलक्ष्य में चीनी वन जगत की प्रथम रेगिस्तानीकरण अनुसंधान संस्था पेइचिंग में स्थापित हुई ।
इस अनुसंधान संस्था का मुख्य कार्य रेगिस्तानीकरण का बुनियादी अध्यय़न करना है ताकि देश में रेगिस्तानीकरण की रोकथाम के लिए वैज्ञानिक व तकनीकी समर्थन प्रदान किया जाए ।
चीन में अब तक 26 लाख से अधिक वर्गकिलोमीटर भूमि का रेगिस्तानीकरण हो चुका है ,जो कुल भूमि का एक तिहाई है ।चीनी वन विज्ञान अकादमी के वैज्ञानिक सुश्री छी लोंग छुन ने बताया कि रेगिस्तानीकरण की गंभीर स्थिति के सामने वनरोपण को मजबूत किया जाना चाहिए ।