हाल में चीन में ए.एच.1 एन.1 फ्लू के फैलाव की स्थिति बढने लगी है, जिन में बाहर से आये रोगियों के अलावा चीन की कम्युनिटियों में भी दूसरी पीढ़ी के फ्लू की स्थिति भी सामने आ रही है। गर्मी छुट्टियां आने के साथ साथ बहुत से छात्र भी विदेशों से लौटेंगे। चीन में कम्युनिटियों में ए.एच.1 एन.1 फ्लू के फैलाव की संभावना होगी।
चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने विभिन्न कम्युनिटियों में ए.एच.1 एन.1 फ्लू के फैलाव की रोकथाम के लिये आपात मुकाबले प्रस्ताव जारी किये। पेइचिंग, थ्यनचिन और क्वीचो आदि क्षेत्रों में स्कूलों, कारोबारों और गांवों में ए.एच.1 एन.1 फ्लू के फैलाव की रोकथाम करने की व्यवस्था स्थापित की जा रही है।
चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 16 तारीख के 18 बजे तक चीन की मुख्य भूमि में ए.एच.1 एन.1 फ्लू के पक्के मामलों की संख्या 237 तक पहुंच गयी।