
ईरानी संविधान निगरानी आयोग ने 16 तारीख को कहा कि ईरान के आम चुनाव के मतपत्रों की पुनः गणना होगी।
लेकिन ईरानी संविधान निगरानी आयोग ने यह भी कहा कि सिर्फ कुछ मतभेद वाले क्षेत्रों में ही मतपत्रों की पुनः गणना की जाएगी।
ईरान के संविधान निगरानी आयोग के अध्यक्ष ने 15 तारीख को कहा कि राष्ट्रपति चुनाव की समस्याओं की जांच की जाएगी और जल्द ही इस का परिणाम जारी किया जाएगा। ईरान के सर्वोच्च नेता खुमेनेई ने भी कहा कि कानून के जरिए आम चुनाव की समस्या को दूर करना चाहिए। (पवन)
