2009-06-16 19:40:27

चीन एशिया का हरित दिग्गज

चीन में स्थित संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के प्रतिनिधि जांग शी कांग ने 16 तारीख को 2009 चीनी पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा किफायत व पर्यावरण संरक्षण वरिष्ठ मंच में कहा कि सन् 2008 में चीन विश्व का दूसरा बड़ा पवन ऊर्जा बाजार और सब से बड़ा सौर ऊर्जा निर्मित देश बन गया है। विश्व में चीन को एशिया का हरित दिग्गज कहा जा सकता है।

श्री जांग शी कांग ने कहा कि चीन सरकार ने संसाधन संरक्षण, ऊर्जा उत्सर्जन को कम करने, पर्यावरण संरक्षण करने और मौसम बदलने की समस्याओं के मुकाबले आदि क्षेत्रों में सकारात्मक कदम उठाए हैं।

चीन में स्थित संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के अनुसार चीन, जापान, कोरिया गणराज्य, यूरोप के विभिन्न देश और अमरीका ने विभिन्न क्षेत्रों में हरित नीतियां अपनायी हैं। (पवन)