2009-06-16 18:55:31

कनाडा में ए.एच.एक एन.एक फ्लू के पक्के मामले चार हज़ार को पार कर गए

पेइचिंग समयानुसार 16 तारीख के 14 बजे तक विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बात की पुष्टि की कि दुनिया भर के 77 देशों व क्षेत्रों में ए.एच.एक एन.एक फ्लू के कुल 35 हज़ार 928 मामले दर्ज़ हुए हैं, जिन में मृतकों की संख्या 163 है ।

कनाडा के सार्वजनिक स्वास्थ्य ब्यूरो द्वारा 15 तारीख को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में ए.एच.एक एन.एक फ्लू के 4049 मामले दर्ज़ हुए , जिन में मृतकों की संख्या सात है । आंकड़ों से जाहिर है कि पिछले तीन दिनों में कनाडा में फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं , देश भर में 10 प्रांतों व तीन क्षेत्रों में फ्लू की स्थिति फैल रही है ।

इस के अलावा, जोर्डन स्वास्थ्य मंत्रालय ने 15 तारीख की रात को एलान किया कि देश में प्रथम बार ए.एच.एक एन.एक फ्लू के दो मामले सामने आए हैं।(श्याओ थांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040