पेइचिंग शहर के स्वास्थ्य ब्यूरो के संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति ने जानकारी दी कि सुधार किए जा रहे अस्पताल में तीन सौ बिस्तर हैं, जिन की डिज़ाइन पूरी तरह संक्रमक रोग रोकथाम व इलाज के मापदंड के अनुसार की गयी है । बदलने के बाद इस अस्पताल का प्रथम कार्य ए.एच.एक एन.एक फ्लू के रोगियों का इलाज करना है ।
पता चला है कि वर्तमान में पेइचिंग के ती थान और योआन दो अस्पताल ए.एच.एक एन.एक फ्लू के रोगियों का इलाज करने वाले अस्पताल हैं ।(श्याओ थांग)