2009-06-16 18:21:37

अगर दलाई लामा केंद्र सरकार के साथ संपर्क करना चाहता है, तो उसे सर्वप्रथम अपनी सदिच्छा वाले सवाल का समाधान करना चाहिए

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के संयुक्त मोर्चे विभाग के उप स्थायी प्रधान श्री चू वेइछुन ने हाल में पूर्व व मध्य यूरोपीय संवाददाताओं के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि अगर दलाई लामा केंद्र सरकार के साथ संपर्क करना चाहता है, तो उसे सर्वप्रथम अपनी सदिच्छा वाले सवाल का समाधान करना ही होगा ।

ध्यान रहे, दलाई लामा ग्रुप के कुछ व्यक्तियों ने हाल में अनेक बार कहा कि वे केंद्र सरकार के साथ वार्ता करना चाहते हैं, लेकिन केंद्र सरकार उन के साथ वार्ता नहीं करना चाहती । इस बात को लेकर दलाई पक्ष के साथ प्रत्यक्ष रूप से वार्ता में भागीदारी करने वाले श्री चू वेइछुन ने कहा कि यह बिलकुल झूठी बात है, यह विश्व लोकमत को धोखा देना है ।

उन्होंने कहा कि गत वर्ष के नवम्बर में तीसरी वार्ता टूट गई, जिस का जिम्मा दलाई गुट का है । हमारा रूख हमेशा स्पष्ट है कि संपर्क का द्वार खुला हुआ है । लेकिन दलाई लामा के निजी प्रतिनिधि ने मेरे और मेरे साथियों के सामने वार्ता न करने का एलान किया था । इस के बाद तथाकथित "निष्कासित सरकार"ने केंद्र सरकार के साथ वार्ता बंद करने का फैसला किया ,यह सर्वविदित है। अगर दलाई लामा सच्चे माइने में केंद्र सरकार के साथ वार्ता जारी रखना चाहता है , तो उसे अपने रूख को लेकर केंद्र सरकार को कुछ व्याख्या देनी चाहिए ।

श्री चू वेइछुन ने कहा कि वर्तमान तिब्बत की स्थिति अच्छी है, सामाजिक व राजनीतिक स्थिति स्थिर है और अर्थतंत्र तेज़ी से विकसित हो रहा है । गत वर्ष के 14 मार्च के बाद से आज तक अनेक विदेशी संवाददाताओं ने रिपोर्टिंग के लिए तिब्बत की यात्रा की है, और अनेक पर्यटकों ने भी तिब्बत का दौरा किया है। (श्याओ थांग)