ईरान के सुधार दल के राष्ट्रपति उम्मीदवार, पूर्व प्रधान मंत्री मोसवी ने 14 तारीख को ईरान के संविधान निगरानी आयोग से राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को रद्द करने की अपील की। ईरान के संविधान निगरानी आयोग के अध्यक्ष ने 15 तारीख को कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में हुई समस्याओं की जांच की जाएगी और जल्द ही इस का परिणाम जारी किया जाएगा।
ईरान की स्थिति के बारे में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान कि मून ने 15 तारीख को कहा कि ईरानी जनता की इच्छा का समादर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे ईरान के राष्ट्रपति चुनाव की जांच की समस्या पर ध्यान देंगे।
अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा ने उसी दिन ईरान के आम चुनाव के बारे में भाषण दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ ईरान की जनता ही ईरान के आम चुनाव के परिणामों का फैसला कर सकेगी। (पवन)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |