2009-06-16 18:16:36

पाकिस्तानी थल सेना के सेनाध्यक्ष ने उत्तर पश्चिम क्षेत्र में सैनिक अभियान की चर्चा की

पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष श्री कयानी ने 15 तारीख को कहा कि मुट्ठी भर उग्रवादियो और आतंकवादियों ने इस्लाम की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचायी है। वर्तमान में उत्तर पश्चिम क्षेत्र में सैन्य कार्यवाही का लक्ष्य भ्रमित लोगों को सही रास्ते पर लाना है।

श्री कयानी ने एक वायुसैनिक अड्डे का निरीक्षण दौरा करते हुए कहा कि सरकार और सेना ने सिलसिलेवार शांति-कदम उठाने के बाद विवश होकर सैन्य कार्यवाही की । नागरिकों के हताहत होने से बचने के लिए सुरक्षा टुकड़ियों ने यथासंभव कम बल-प्रयोग किया। वर्तमान में सैन्य कार्यवाही में 126 सैनिक मारे गए और अन्य करीब 50 लोग घायल हुए।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा टुकड़ियों ने सैन्य कार्यवाही करने के साथ साथ राहत सामग्री को पहुंचाने में मदद दी। उन की आशा है कि मुठभेड़ से बेघर हुए नागरिक घर शीघ्र ही वापस लौटेंगे।

श्री कयानी ने कहा कि पाकिस्तानी तालिबान के सरग़ना महसूद और फज़लुल्लाह धार्मिक विद्वान नहीं हैं, उन की कार्यवाही निंदास्पद है।(देव)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040