2009-06-16 10:00:09

चीन ने इधर कुछ वर्षों में शानहाई सहयोग संगठन के विकास का उच्च मूल्यांकन किया

रूस के शहर यकटरिंबर्ग में शानहाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे चीनी प्रतिनिधि मंडल ने 15 तारीख की रात में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया ।चीनी विदे्श मंत्रालय व वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों ने इधर कुछ वर्षों में शानहाई सहयोग संगठन द्वारा क्षेत्रीय शांति व स्थिरता बनाए रखने और सदस्य देशों के समान विकास को बढावा देने में प्राप्त उपलब्धियों का परिचय कराया ।

चीनी विदेश मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय विभाग के निदेशक वू हाई लोंग व यूरोप व एशिया मामलात विभाग के उपनिदेशक चांग शो और वाणिज्य मंत्रालय के यूरोप मामलात विभाग के निदेशक सुन योंग फू ने संवाददाता सम्मेलन में भाग लिया ।शान हाई सहयोग संगठन के तेज विकास के कारण की चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के यूरोप व एशिया मामलात विभाग के उपनिदेशक चांग शो ने बताया ,हमारे विचार में शांग हाई सहयोग संगठन के तेज विकास का मुख्य कारण यही है कि इस के सदस्य देशों का शान हाई भावना पर कायम रहना है ।शान हाई भावना का केंद्र समानता ,आपसी लाभ ,पारस्परिक विश्वास ,संस्कृतियों की विविधता का सम्मान और समान विकास को ढूंढना ।

वर्तमान विश्व वित्तीय संकट शान हाई सहयोग संगठन के विभिन्न सदस्यों के विकास के लिए एक गंभीर चुनौती है ,जिस पर मौजूदा शिखर सम्मेलन के दौरान मुख्य तौर पर विचार विमर्श होगा ।चीनी वाणिज्य मंत्रालय के यूरोप मामलात विभाग के निदेशक सुन योंग फू के विचार में वित्तीय संकट से शान हाई सहयोग संगठन के सदस्यों के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग पर नकारात्मक असर पडा ,लेकिन इस से सकारात्मक प्रभाव भी ।उन्होंने कहा ,वित्तीय संकट से हमारे आर्थिक व व्यापारिक सहयोग और आयात निर्यात पर कुकप्रभाव पडा ।यह सामान्य बात है ।चीन और गिर्गिस्थान ,उजपेकिस्तान व ताजिकिस्थान के बीच व्यापार बढ रहा है ।खास बात यह है कि इस जनवरी से अप्रैल तक चीन और उजपेकिस्तान व ताजिकिस्थान के बीच व्यापार रकम 80 प्रतिशत से बढी ,जो एक बडी खुशी की बात है ।

सुन युंग फू ने कहा कि क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग शान हाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के सहयोग का महत्वपूर्ण क्षेत्र है ।उधर कुछ सालों में संबंधित कानूनों के सुधार से शान हाई सहयोग संगठन के क्षेत्रीय सहयोग में उल्लेखनीय प्रगति प्राप्त हुई ।उन्होंने बताया ,वर्ष 2001 में शान हाई सहयोग संगठन की स्थापना के बाद चीन और इस संगठन के सदस्य देशों के क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग में बडी प्रगति प्राप्त हुई ।वर्ष 2001 में चीन और इस संगठन के अन्य सदस्य देशों का व्यापार 12 अरब अमरीकी डालर था ,जबकि वर्ष 2008 तक यह संख्या 7.2 गुना बढकर 86अरब 80 हजार अमरीकी डालर तक जा पहुंची ।हमें विश्वास है कि यकटरिनबर्ग शिखर सम्मेलन पर शान हाई सहयोग संगठन के विभिन्न सदस्यों के नेता क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग बढाने पर गहन विचार विमर्श करेंगे और इस शिखर सम्मेनल से शान हाई सहयोग संगठन के क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग को बढावा मिलेगा ।

आर्थिक सहयोग के अलावा शान हाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों का फौजी सहयोग भी बढता जा रहा है ।कुछ पश्चिमी देशों का कहना है कि शान हाई सहयोग संगठन नाटो के साथ मुकाबला करने वाला एक फौजी संगठन है ,जो नाटो के विकास के लिए एक खतरा है ।इस कथन के प्रति चीनी विदेश मंत्रालय के यूरोप व एशिया मामलात विभाग के उपनिदेशक चांग शो ने बताया ,शान हाई सहयोग संगठन एक बंद हुआ फौजी व राजनीतिक गुट नहीं है ।वह शांति , सहयोग ,खुलेपन और तीसरे पक्ष के खिलाफ न होने की नीति पर कायम रहता है ।शान हाई सहयोग संगठन क्षेत्रीय शांति व स्थिरता बनाए रखने और सदस्य देशों के समान विकास व समृद्धि में लगता है ।उस के सदस्य देशों और पश्चिमी देशों के बीच अच्छा सहयोग बना रहता है ।कुछ सदस्य देश व पर्यवेक्षक देश पश्चिमी देशों के अहम साझेदार हैं ।शान हाई सहयोग संगठन का समान विचार है कि मैत्री ,सहयोग ,खुलेपन और पारदर्शिता के सिद्धांतों पर कायम रहना चाहिए ।इसलिए ऐसी बात निराधार है कि शान हाई सहयोग संगठन किसी पक्ष व किसी गुट के खिलाफ है ।

मौजूदा शिखर सम्मेलन की एक बडी विशेषता है कि सदस्य देशों और पर्यवेक्षक देशों का संपर्क काफी हद तक बढ गया है ।इस के प्रति चांग शो ने कहा ,मौजूदा शान हाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों और पर्यवेक्षक देशों के नेताओं के बीच एक छोटे दायरे वाली भेंटवार्ता हुई ।शान हाई सहयोग संगठन की स्थापना के बाद ऐसी गतिविधि पहली बार है ।इस से जाहिर है कि सदस्य देशों को पर्यवेक्षक देशों के साथ सहयोग चलाने की बडी दिलचस्पी है ।

संवाददाता सम्मेलन पर चीनी अधिकारियों का समान विचार है कि 8 वर्षों के विकास से शान हाई सहयोग संगठन इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली व रचनात्मक शक्ति बन गयी है ।क्षेत्रीय शांति व स्थिरता बनाए ऱखने ,सदस्य देशों के समान विकास को बढावा देने और सदस्य देशों के महत्वपूर्ण हितों की सुरक्षा करने में शान हाई सहयोग संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ।