2009-06-15 19:10:01

चीन की शहरीकरण दर 45.7 प्रतिशत

चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी द्वारा 15 तारीख को जारी चीनी शहर विकास रिपोर्ट के अनुसार गत साल के अंत तक चीन की शहरीकरण दर 45.7 प्रतिशत पहुंची है, शहरी वासियों की संख्या है 60 करोड़ 70 लाख।

वर्तमान में चीन में दस लाख आबादी वाले शहरों की संख्या 118 हैं जिन में पेइचिंग,शांगहाई,थ्येनचिन ,छूंगछिन्ग की आबादी करोड़ से अधिक है।

इस रिपोर्ट के अनुसार चीन में कुल शहरी उत्पादन मूल्य और प्रति व्यक्ति के हिस्से में औसत आय में इधर के सालों में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि बनी रही है। शहरी वासियों के जीवन स्तर ,शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार और पेंशन की गारंटी में बड़ा सुधार हुआ है।

इस रिपोर्ट के अनुसार चीन सरकार की 40 खरब आर्थिक योजना के तहत चीन में शहरीकरण आगे बढ़ेगा।(होवेइ)