15 तारीख के तीसरे पहर चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के उपाध्यश्र श्री वांग चाओक्वो ने पेइचिंग में आए भारतीय सौ युवाओं के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की ।
श्री वांग चाओक्वो ने कहा कि चीन और भारत के बीच कूटनीतिक संबंध की स्थापना के बाद दोनों देशों के नेताओं ने पंचशील प्रस्ताव पेश किया । ऐतिहासिक तथ्यों से जाहिर है कि चीन भारत मैत्री दोनों देशों के रणनीतिक हितों से मेल खाती है । यह न सिर्फ़ दोनों देशों की जनता की समान अभिलाषा है, बल्कि क्षेत्रीय व वैश्विक शांति के लिए सकारात्मक योगदान भी है । दोनों पक्षों की समान कोशिशों से चीन और भारत के युवाओं के बीच आदान-प्रदान का लगातार विकास हो रहा है । आशा है कि दोनों देशों के युवा लोग विभिन्न क्षेत्रों में आवाजाही व सहयोग मज़बूत कर पारस्परिक विश्वास बढ़ाएंगे, मैत्री को सुदृढ़ करेंगे और चीन व भारत के बीच शांति व समृद्धि के उन्मुख रणनीतिक सहयोग व साझेदारी की मज़बूति के लिए अपना योगदान देंगे ।
भारतीय युवा प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि वे चीनी जनता की मैत्री को वापिस ले कर जाएंगे और चीन भारत युवाओं की दोस्ती को आगे बढ़ाने की लगातार कोशिश करेंगे ।(श्याओ थांग)