2009-06-15 18:58:59

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के न्यूज़ प्रवक्ता ने कहा कि चीनी एल्यूमिनियम कंपनी के रिओ टिन्टो कंपनी को खरीदने में विफल होने से चीन और आस्ट्रेलिया के व्यापारिक सहयोग पर कुप्रभाव नहीं पड़ेगा

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के न्यूज़ प्रवक्ता श्री याओ च्येन ने 15 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीनी एल्यूमिनियम कंपनी के रिओ टिन्टो कंपनी को खरीदने में विफल होने से चीन और आस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग पर कुप्रभाव नहीं पड़ेगा ।

चीनी एल्यूमिनियम कंपनी चीन में सब से बडा अलौह धातु कारोबार है । रिओ टान्टो खान ग्रुप विश्व के तीनों बड़े लौह पत्थर आपूर्ति कारोबारों में से एक है । गत फरवरी में दोनों पक्षों के बीच संपन्न समझौते के अनुसार चीनी एल्यूमिनियम कंपनी को रिओ टान्टो कंपनी के 19 अरब 50 करोड़ अमरीकी डालर के शेयर खरीदने थे । लेकिन इस वर्ष के शुरू में रिओ टिन्टो ग्रुप ने द्विपक्षीय सौदे के प्रस्ताव की सिफारिश को रद्द कर दिया, जिस से दोनों का सहयोग विफल हुआ है ।

श्री याओ च्येन ने कहा कि चीनी एल्यूमिनियम कंपनी और रिओ टिन्टो ग्रुप का सहयोग कारोबारों के विकास लक्ष्य तथा बाज़ार की मांग के अनुसार किया गया वाणिज्यिक विकल्प है । उन्होंने विश्वास जताया कि चीन और आस्ट्रेलिया की सरकारें कारोबारों के लिए और युक्तियुक्त प्रतिस्पर्द्धा तथा कारोबारों के विकास के लिए लाभदायक व समान जीत वाला अनुकूल आर्थिक वातावरण तैयार करेंगी ।(श्याओ थांग)