चीन के हाईनान प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान श्री बाई ची छिन ने 15 तारीख को कहा कि वहां ए. एच.एक एन. एक फ्लू का प्रथम मामला सामने आया है ।
यह रोगी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा है । 12 तारीख को उस के प्रथम ए. एच.एक एन. एक फ्लू से ग्रस्त होने की पुष्टि की गई । बीमार होने के पूर्व दस दिन के भीतर उस ने विदेश यात्रा नहीं की, प्रथम ए. एच.एक एन. एक फ्लू रोगी के साथ कोई संपर्क नहीं किया और विदेश से लौटे व्यक्तियों के साथ भी वह संपर्क में नहीं आई । इस तरह उस के रोग संक्रामक होने का स्रोत अब तक स्पष्ट नहीं है ।
श्री बाई चीछिन का विचार है कि चीन में अपने यहां प्रथम ए. एच.एक एन. एक फ्लू का मामला पैदा होने से जाहिर है कि फ्लू के फैलाव की गति में तेज़ी आ रही है और इस के दायरे का विस्तार हो रहा है । लेकिन वर्तमान में इस रोगी की स्थिति गंभीर नहीं है ।
सूत्रों के अनुसार चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय अब पूरी तरह जांच कर रहा है, ताकि रोग के स्रोत की स्पष्ट जानकारी पाई जा सके ।
14 तारीख के 22 बजे तक चीन के भीतरी इलाके में ए. एच.एक एन. एक फ्लू के 196 मामले दर्ज़ हुए ।