2009-06-15 18:42:29

ईरानी राष्ट्रपति चुनाव स्वतंत्र हुआ है:श्री अहमदीनेजाद

ईरानी राष्ट्रपति श्री अहमदीनेजाद ने 14 तारीख को तेहरान में कहा कि ईरानी 10वां राष्ट्रपति चुनाव स्वतंत्र है।

दूसरी बार राष्ट्रपति बनकर श्री अहमदीनेजाद ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस चुनाव में मतदान दर 85 प्रतिशत तक पहुंची है, साथ ही यह एक स्वतंत्र चुनाव है, क्योंकि मतदाताओं ने अपनी इच्छा के अनुसार मतदान किया है।

ईरान के सर्वोच्च नेता श्री खुमेनेई ने 14 तारीख को कहा कि इस चुनाव में भाग लेने वाले मतदाताओं की संख्या इधर के 30 सालों में सब से अधिक रही है, यह एक करिश्मा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव से यह जाहिर है कि मतदाता अत्याचारियों के विरोध और न्यायिक राह की खोज को केंद्रीय मूल्य व मर्यादा समझते हैं।

राष्ट्रपति चुनाव में हारे सुधार सम्प्रदाय के उम्मीदवार, पूर्व प्रधान मंत्री मौसावी ने 14 तारीख को ईरान संविधान निगरानी समिति को चुनाव के परिणामों को रद्द करने के लिए औपचारिक निवेदन दिया। उन्होंने अपने समर्थकों से कानूनी व शांतिपूर्ण विरोधी कार्यवाही करने की अपील की।(होवेइ)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040