2009-06-15 18:41:35

विश्व में ए.एच.एक एन.एक फ्लू के पक्के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, ब्रिटेन में पहला मृत्यु मामला

पेइचिंग समयानुसार 15 जून के 14 बजे तक विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व के 75 देशों व स्थानों में ए.एच.एक एन.एक फ्लू के 29669 पक्के मामले दर्ज हुए हैं , जिन में 145 रोगियों की मौत हुई है। उसी दिन ब्रिटेन ने घोषणा की कि ब्रिटेन में पहला मृत्यु मामला सामने आया है।

ब्रिटेन ने 14 तारीख को घोषणा की कि ए.एच.एक एन.एक ग्रस्त एक रोगी की ग्रास्गो के एक अस्पताल में मौत हुई है।

थाईलैंड स्वास्थ्य मंत्रालय ने 15 तारीख को घोषणा की कि थाईलैंड में ए.एच.एक एन.एक फ्लू के और 51 पक्के मामले हैं। उसी दिन थाईलैंड के शिक्षा विभाग ने घोषणा की कि 8 स्कूलों में ए.एच.एक एन.एक फ्लू के पक्के मामले हैं।

बेल्जियम फ्लू कार्य दल ने 14 तारीख को घोषणा की कि बेल्जियम में ए.एच.एक एन.एक फ्लू के कुल 17 पक्के मामले हैं।

अर्जेन्टीना के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 14 तारीख को घोषणा की कि अर्जेन्टीना में ए.एच.एक एन.एक फ्लू के और 75 पक्के मामले हैं, जिन में 75 प्रतिशत रोगी 17 वर्ष से कम उम्र वाले युवा हैं।(होवेइ)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040