श्री घानी ने कहा कि पाक सरकार उत्तर पश्चिमी सीमांत प्रांत के बाहर संघीय शासित कबाइली क्षेत्र के सशस्त्र तत्वों के खिलाफ़ फौजी अभियान चलाएगी, ताकि महसूद तथा उस के नेतृत्व वाले सशस्त्र व्यक्तियों को नष्ट किया जा सके ।
श्री घानी ने कहा कि महसूद ने आत्मघाती हमलावर प्रशिक्षण केंद्र खोला हुआ है और विदेशी सशस्त्र तत्वों को सहायता दी है । पाक सरकार ने स्थानीय मुखिया से महसूद कबीले के लोगों को चेतावनी दिलाते हुए कहा था कि सरकार नागरिकों के जान माल संरक्षण की हर संभव कोशिश करेगी ।
श्री घानी ने कहा कि सरकारी आदेश पाकर सैन्य पक्ष अभियान का ठोस प्रस्ताव तैयार करेगा । पाक सेना के जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि सरकारी आदेश को पढ़ने के बाद वे टिप्पणी करेंगे ।(श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |