अमरीका, कनाडा और ब्रिटेन आदि 5 देशों ने अलग अलग तौर पर कालेज में प्रवेश दर और वीजा दर बढ़ाने के जरिये चीनी छात्र आकर्षित किए। कनाडा के शिक्षा केंद्र के चीनी कार्यालय के अधिकारी ने परिचय देते हुए कहा कि कनाडा में पढ़ने के लिये वीजा की प्राप्त दर दो सालों से पहले के 64 प्रतिशत से बढकर वर्तमान 80 प्रतिशत पहुंच गई है।
2008 में चीन के लगभग 1 लाख 80 हजार लोग विदेश में पढ़ने के लिये गये। अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के कुप्रभाव के कारण विदेश में पढ़ने व जीवन बिताने का खर्च कम हुआ है, जो चीनी छात्रों को आकर्षित कर रहा है।(रूपा)