2009-06-15 18:36:38

युन्नान प्रांत दक्षिण पूर्व एशिया और दक्षिण एशिया को जोड़ने वाले अंतरारष्ट्रीय रास्ते का निर्माण करेगा

दक्षिण पश्चिमी चीन का युन्नान प्रांत वर्ष 2009 में रेल निर्माण के लिए आठ अरब य्वान से दस अरब य्वान तक की पूंजी लगाएगा, ताकि रेल मार्ग का जाल स्थापित कर दक्षिण पूर्व एशिया व दक्षिण एशिया को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय रास्ते का निर्माण किया जा सके ।

पता चला है कि इस रेल मार्ग जाल में युन्नान प्रांत में प्रवेश करने वाले आठ रास्ते और बाहर जाने वाले चार रास्ते शामिल हैं । आठ रास्तों में खुनमिन से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश, स्छ्वान, छुंगछिंग, क्वांगशी, क्वेइचो और शांगहाई की ओर जाने वाले रेल मार्ग शामिल हैं, जबकि बाहर जाने वाले चार रास्तों में खुन मिन से वियतनाम, थाईलैंड, म्यांमार, बंगलादेश और भारत आदि दक्षिण पूर्वी व दक्षिण एशियाई देशों को जोड़ने वाले रेल मार्ग शामिल हैं । इन रेल मार्गों का निर्माण पूरा होने के बाद युन्नान प्रांत का रेल मार्ग चीन के यांत्सी नदी डेल्टे और मोती नदी डेल्टे के रेल मार्गों के साथ जोड़ा जाएगा और दक्षिण पूर्व एशियाई एवं दक्षिण एशियाई देशों के रेल मार्गों के साथ एक जाल बनेगा ।

पता चला है कि युन्नान प्रांत चीन और दक्षिण पूर्व एशिया व दक्षिण एशिया के बाज़ारों को जोड़ने वाला स्थल है, जहां 20 अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह हैं और विदेश जाने वाले 90 रास्ते हैं । यह प्रांत चीन से दक्षिण पूर्व एशियाई और दक्षिण एशियाई देशों तक जाने वाला सब से प्रत्यक्ष थलीय रास्ता है । अगर युन्नान प्रांत उक्त तीनों बाज़ारों को एक सूत्र में बांध लेगा , तो एक विशाल नवोदित बाज़ार उभर कर सामने आयेगा ।(श्याओ थांग)