2009-06-15 18:35:43

इस वर्ष जनवरी से मई तक चीन में विदेशी पूंजी के वास्तविक प्रयोग की दर इस की समान अवधि से बीस प्रतिशत कम हुई

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के न्यूज़ प्रवक्ता श्री याओ च्येन ने 15 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित न्यूज़ ब्रीफिंग में जानकारी दी कि इस वर्ष जनवरी से मई तक चीन ने वास्तविक तौर पर 34 अरब अमरीकी डालर की विदेशी पूंजी का प्रयोग किया, जो गत वर्ष की समान अवधि से बीस प्रतिशत कम है । पश्चिमी व मध्य चीन में विदेशी पूंजी के प्रयोग की दर देश के औसतन स्तर से ऊंची है ।

गत वर्ष के अक्तूबर के बाद से लेकर अब तक चीन में लगाई गई प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी में लगातार आठ महीनों तक गिरावट आई है ।श्री याओ च्येन ने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय संबंधित विभागों के साथ विदेशी पूंजी से जुड़ी स्थिर नीतियां बना रहा है, मुख्य तौर पर वह रोज़गार के विस्तार, क्षेत्रीय विकास के संवर्द्धन तथा ऊर्जा किफायत व पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों में विदेशी पूंजी का समर्थन करेगा । उन्हें विश्वास है कि चीनी अर्थतंत्र के विकास व संबंधित नीतियों के कार्यान्वयन के चलते चीन फिर भी दुनिया भर में प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेशकों का पसंदीदा देश होगा । (श्याओ थांग)