गत वर्ष के अक्तूबर के बाद से लेकर अब तक चीन में लगाई गई प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी में लगातार आठ महीनों तक गिरावट आई है ।श्री याओ च्येन ने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय संबंधित विभागों के साथ विदेशी पूंजी से जुड़ी स्थिर नीतियां बना रहा है, मुख्य तौर पर वह रोज़गार के विस्तार, क्षेत्रीय विकास के संवर्द्धन तथा ऊर्जा किफायत व पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों में विदेशी पूंजी का समर्थन करेगा । उन्हें विश्वास है कि चीनी अर्थतंत्र के विकास व संबंधित नीतियों के कार्यान्वयन के चलते चीन फिर भी दुनिया भर में प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेशकों का पसंदीदा देश होगा । (श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |