अमेरिकी उप राष्ट्रपति जोसफ बिडेन ने 14 जून को कहा कि हालांकि ईरान के राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आश्चर्यजनक रहा है तथा इस परिणाम का विश्लेषण करने में अमेरिका को और ज्यादा समय लगेगा, लेकिन ईरान को परमाणु योजना छोड़ने पर राजी करने के लिए अमेरिका ईरान सरकार से वार्ता करने को तैयार है।
श्री बिडेन ने उसी दिन एन बी सी के एक साक्षात्कार कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि अगर ओबामा के विचार में ईरान सरकार से वार्ता अमेरिका के सर्वोच्च हितों के अनुरूप हो , तो ईरान से वार्ता एक प्रकार वाला परिणाम मात्र होगी , न कि वांछनीय हरकत की प्रशंसा है । अमेरिका की आशा है कि ईरान नाभिकीय हथियार योजना छोड़ेगा।
श्री बिडेन का विचार है कि हालांकि ईरान के अधिकारियों ने दावा किया है कि ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने 60 फीसदी से अधिक मत पा कर चुनाव में जीत हासिल की है , इस परिणाम पर उन्हें आश्चर्य हुआ है। लेकिन वर्तमान में अमेरिका ने अस्थायी रूप से इस परिणाम को फिर भी स्वीकार कर लिया है। (मीनू)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |